- Advertisement -

सुल्तानपुर-जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 172

: प्रेस नोट- 132
दिनांक 11.05.2024
जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 353/91 धारा 123(ख) व 2. बैजनाथ पुत्र गयाप्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कुट्टा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर माननीय न्यायालय ACJM कक्ष सं0 20 जनपद सुलतानपुर वाद सं0 5107/24 धारा 25 एक्ट से सम्बन्धित 02 वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः 1.रामकृपाल पुत्र राजकिशोर निवासी ग्राम पीरो सरैया थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री पंडित त्रिपाठी
2.उ0नि0 श्री सुब्बा यादव
3.का0 अश्वनी मिश्रा

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सीजेएम कोर्ट सुलतानपुर द्वारा निर्गत फौ0वाद संख्या 9949/22 राज्य बनाम रमेश मौर्या तारीख पेशी 29/05/2024 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त रमेश मौर्या पुत्र मुन्नीलाल मौर्या नि0 ग्राम रामगढ रूपी का पूरा थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को उसके घर ग्राम रामगढ रूपी का पूरा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 जसवीर सिंह
    2..हे0का0 सुष्पेन्द्र कुमार

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम भदैया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को 10 अदद देशी सरकारी ठेका दबंग मार्का शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 154/2024 धारा 60(1)आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जमनतीय अपराध होने के कारण उक्त अभियुक्त को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

बरामदगी………. 10 अदद देशी सरकारी ठेका दबंग मार्का शराब बरामद होना ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 जसवीर सिंह
    2..हे0का0 मानसिंह यादव

[ थाना बन्धुआकला सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अवैध शराब निष्कर्षण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 11.05.2024 को अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम पड़वापुर मजरे ऊंचगांव थाना बन्धुआकला सुलतानपुर उम्र करीब 21वर्ष को समय 16.50 बजे लगडी ब्रिज के नीचे वहदग्राम दाऊदपुर से गिरफ्तार कर बरामद 05 लीटर देशी कच्ची शराब नाजायज के आधार पर मु0अ0सं0 68/24 धारा 60 EX act पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 श्री शिवजनम यादव
  2. का0 उत्कर्ष दूबे
Leave A Reply

Your email address will not be published.