- Advertisement -

सुल्तानपुर- तमंचा और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार,देखे जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट।

0 196

सुल्तानपुर- तमंचा और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार।बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाज़ार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर व हेडकांस्टेबल पवन कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को तमंचा व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के भखरी गांव मोड़ के पास संदिग्धों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका। तलाशी में उसके पास से देसी तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान चक शिवपुर गांव निवासी जय प्रकाश यादव पुत्र राज बहादुर यादव के रूप में हुई।थानाध्यक्ष आर.बी सुमन ने बताया कि आरोपी पर बल्दीराय थाने में आधा दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -

प्रेस नोट- 125
दिनांक 06.05.2024
जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

थाना कोतवाली देहात

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज दिनांक 06/05/2024 को मु0अ0सं0 202/2024 धारा 392/411 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त 1- संगम सोनी पुत्र छोटेलाल निवासी राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2- संजय सोनी पुत्र छेदीलाल सोनी निवासी ग्राम भगवतगंज थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ जिनके कब्जे से पूर्व से लूट की घटना से संबंधित माल 1- 9000/रूपये नकद 2- वादी का रियलमी एन्ड्रायड मोबाईल फोन 3- एक काले रंग का बैग को बरामद किया गया था । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा गया

बरामदगी:- 1- 9000/रूपये नकद
2-वादी का रियलमी एन्ड्रायड मोबाईल फोन
3- एक काले रंग का बैग

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह
  2. वरि. उ0नि0 अखिलेश सिह
  3. हे0का0 सुनील कुमार सिह
  4. का0 विकास यादव

- Advertisement -

अभियुक्त संगम सोनी पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर का अपराधिक इतिहास
क्र.सं. मु0अंसं0 धारा थाना जनपद
1 245/14 392 भा0द0वि0 धम्मौर सुलतानपुर
2 313/14 3/25 आर्म्स एक्ट धम्मौर सुलतानपुर
3 314/14 21/22 एनडीपीएस एक्ट धम्मौर सुलतानपुर
4 1038/14 379 भा0द0वि0 को0 नगर सुलतानपुर
5 87/22 392/411 भा0द0वि0 शिवरतनगंज अमेठी
6 89/22 392/411 भा0द0वि0 मुंशीगंज अमेठी
7 187/22 392/411/419/420/468/471 भा0द0वि0 गौरीगंज अमेठी
8 189/22 3/25 आर्म्स एक्ट गौरीगंज अमेठी
9 253/22 2/3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट गौरीगंज अमेठी
10 202/2024 392/411 भादवि को0 देहात सुलतानपुर

अभियुक्त संजय सोनी पुत्र छेदीलाल सोनी निवासी ग्राम भगवतगढ थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ का अपराधिक इतिहास
क्र.सं. मु0अंसं0 धारा थाना जनपद
1 202/24 392/411 भादवि को0 देहात सुलतानपुर

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा भखरी मोड़ से जयप्रकाश यादव पुत्र राजबहादुर निवासी चकशिवपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को नाजायज एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 99/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी… एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 चन्द्रशेखर सोनकर
  2. हे0का0 पवन कुमार

अपराधिक इतिहास जयप्रकाश यादव पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम चकशिवपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

क्र0सं0मु0अ0सं0 धारा थाना परिणाम

  1. 147/2019 352/504/506 भादवि बल्दीराय —-आरोप पत्र 30.05.2019
  2. 108/2019 323/504/506 भादवि व 3(1)ध sc/st act बल्दीराय आरोप पत्र 13.05.2019
  3. 53/2019 352/323/504/506 भादवि बल्दीराय आरोप पत्र 29.03.2019
  4. 99/2024 3/25 A ACT बल्दीराय विवेचनाधीन

151 सीआरपीसी की कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना चांदा से 08, थाना धनपतगंज से 01, थाना हलियापुर से 04 , थाना बल्दीरायम से 04 कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.