सुल्तानपुर पुलिस की टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले अवैध शस्त्र का जखीरा किया बरामद,देखे रिपोर्ट।
सुलतानपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है
थाना करौंदीकला पुलिस व/सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।अभियुक्त के पास से 08 निर्मित 15 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद किया गया।
लोकसभा चुनाव के पहले मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में अबैध असलहों का जखीरा बरामद, देखे रिपोर्ट।
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत करौदीकला पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा जरिए मुखविर खास की सूचना पर
आज दिनांक 10 मई को अभियुक्तगण मो0 मुस्तकीम पुत्र स्व0 नन्हकू और शेख मोहम्मद अली उर्फ विक्की पुत्र शेख मोहम्मद कासिम को ग्राम शोधनपुर लोहर टोलिया के पास एक पुराना मकान से 08 निर्मित तथा 15 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र और शस्त्र निर्मित करनें के उपकरण बरामद किया। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी।
प्रेस नोट-
जनपद सुलतानपुर
दिनाँक-10.05.2024
थाना करौंदीकला पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें भारी मात्रा में 08 निर्मित 15 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के नेतृत्व में थाना करौंदीकला पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जमीनी सूचना के माध्यम से दिनांक 10.05.2024 को अभियुक्तगण 1. मो0 मुस्तकीम पुत्र स्व0 नन्हकू 2. शेख मोहम्मद अली उर्फ विक्की पुत्र शेख मोहम्मद कासिम को ग्राम शोधनपुर लोहर टोलिया के पास एक पुराना मकान से थाना करौंदीकला पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसमें मु0अ0सं0-97/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-98/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0-99/2024- धारा- 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना करौंदीकला में पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम व पता अभियुक्त –
- मो0 मुस्तकीम पुत्र स्व0 नन्हकू निवासी ग्राम पैगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 52 वर्ष
- शेख मोहम्मद अली उर्फ विक्की पुत्र शेख मोहम्मद कासिम निवासी ग्राम हसनपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी-
(08 निर्मित तथा 15 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्मित करनें के उपकरण बरामद)
पूछने पर अपना नाम मो0 मुस्तकीम पुत्र स्व0 नन्हकू निवासी ग्राम पैगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 52 वर्ष बताया जिसके हाथ से बरामद तमंचा को खोला गया तो उसमें से 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । हुलिया तमंचा 315 बोर जिसकी नाल करीब 08 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया पर दोनों तरफ से लकड़ी लगी हुयी है जो दो स्क्रू से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए ट्रेगरनुमा क्लिप लगी हुई है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में है हुलिया कारतूस जिसके पेंदे पर 8MM KF अंकित है, जो पीतल का है तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शेख मोहम्मद अली उर्फ विक्की पुत्र शेख मोहम्मद कासिम निवासी ग्राम हसनपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 35 वर्ष बताया जिसके हाथ से बरामद तमंचे 12 बोर का हुलिया इस प्रकार है नाल की लम्बाई करीब 10 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया पर दोनों तरफ से लकड़ी लगी हुयी है जो दो स्क्रू से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए ट्रेगरनुमा क्लिप लगी हुई है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में है हुलिया कारतूस 12 बोर जिसके पेंदे पर KF 12 अंकित है, जो खाकी रंग का है, जिस पर अंग्रेजी में SPECIAL अंकित है तत्पश्चात कमरे का सघन निरीक्षण किया गया तो दरवाजे से थोडी दूर कमरे के अन्दर भट्ठी के पास एक झोले में तीन अदद नया व दो अदद पुराने तमंचे और 01 अदद अर्ध निर्मित तमंचा जिसकी नाल कटी हुयी है और तमंचा बनाने के उपकरण व पुर्जे बरामद हुये बरामद तमंचों का हुलिया क्रमशः है 1.तमंचा 315 बोर जिसकी नाल करीब 08 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया पर दोनों तरफ से लकड़ी लगी हुयी है जो दो स्क्रू से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए ट्रेगरनुमा क्लिप लगी हुई है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में है 2. तमंचा 315 बोर जिसकी नाल करीब 08 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया पर दोनों तरफ से लकड़ी लगी हुयी है जो दो स्क्रू से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए ट्रेगरनुमा क्लिप लगी हुई है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में है 3. तमंचा 12 बोर जिसकी नाल की लम्बाई करीब 09 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया पर दोनों तरफ से लकड़ी लगी हुयी है जो दो स्क्रू से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए ट्रेगरनुमा क्लिप लगी हुई है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में है 4. पुराना तमंचा 12 बोर जिसकी नाल की लम्बाई करीब 11 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया पर दोनों तरफ से लकड़ी लगी हुयी है जो चार रिपिट से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए बटन लगा हुआ है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में नहीं है 5. पुराना तमंचा 12 बोर जिसकी नाल की लम्बाई करीब 11 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 08 अंगुल मुठिया लोहे की जो रिपिट से कसी हुई है, खोलने व बन्द करने के लिए बटन लगा हुआ है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में नहीं है 6.पुराना तमंचा 12 बोर जिसकी नाल कटी हुयी लम्बाई करीब 05 अंगुल, बाडी व ग्रिप करीब 10 अंगुल मुठिया लोहे की जो रिपिट से कसी हुयी है, खोलने व बन्द करने के लिए बटन लगा हुआ है, हैमर व ट्रेगर चालू हालत में है 7.अर्द्धनिर्मित नाल 15 अदद , 8.अर्द्धनिर्मित बडीमुठिया 04 अदद, 9.बाडीप्लेट 03 अदद व मुठिया की कमानी 03 अदद , 10. 01 अदद पारदर्शी प्लास्टिक की पालिथीन में सुहागा, तमंचे को जोड़ने हेतु 01 अदद पीतल का तार, 03 अदद हैमर, 03 अदद ट्रिगर पत्ती, 03 अदद खोलने बन्द करने की पत्ती, 03 अदद मुठिया की कमानी, 04 अदद स्प्रिंग, 03 अदद फायर पिन व 03 अदद सीधी छोटी बड़ी लोहे की पत्ती, 01 अदद टी आकार की पत्ती व 03 अदद छोटे बड़े फायर पिन की राड, 11. छोटी बड़ी रेती 03 अदद, हथौड़ी – 01 अदद, छेनी 02 अदद, सड़सी 01 अदद, आरीफर्मा 01 अदद, निहाय 01 अदद, पेंचकस 01 अदद, सुम्मी 01 अदद, लोहे की पंखी 01 अदद इस्तेमाली जो महरून कलर की है जिस पर अंग्रेजी में HAND BLOWER नं0 10 अंकित है, भट्ठी के पास पड़े कोयला, राख तथा मिट्टी को एक काली प्लास्टिक की पालिथीन में रखकर झोले में रखा गया । बरामद अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित शस्त्रों, उपकरण व पुर्जों के बारे में लाइसेन्स तलब किया गया तो दोनों व्यक्ति दिखाने से कासिर रहे और अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी माँग रहे हैं और कह रहे हैंकि मुझसे गलती हो गयी है।
गिरफ्तारी करनें वाली पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम-
1.निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एस0ओ0जी टीम
2.उ0नि0-श्री उपेन्द्र सिंह प्रभारी करौंदीकला
3.हे0का0 संतोष कुमार सिंह एस0ओ0जी टीम
4.हे0का0 विकास सिंह एस0ओ0जी टीम
- हे0का0 समरजीत सरोज एस0ओ0जी टीम
6.हे0का0 तेजभान एस0ओ0जी टीम - का0 शैलेश राजभर एस0ओ0जी टीम
8.हे0का0 शैलेश कुमार यादव थाना करौंदीकला
8.का0 अभिषेक यादव एस0ओ0जी/सर्विलांस टीम - का0 हर्षित यादव थाना करौंदीकला