- Advertisement -

आर्म बॉक्सिंग खेल के खिलाड़ियों को मेनका गाँधी ने मैडल पहनकर किया सम्मानित

0 115

आर्म बॉक्सिंग खेल के खिलाड़ियों को माननीय सांसद श्रीमती मेनका गाँधी जी ने मैडल पहनकर किया सम्मानित।

- Advertisement -

- Advertisement -

दिनांक 3 से 6 मई 2024 को काठमांडू नेपाल में हुई इंडो नेपाल इंटरनेशनल आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इंडियन टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे सीनियर केटेगरी में, मो० माजिद अली 74 किग्रा भारवर्ग में नेपाल के किशन पुन को हरा कर गोल्ड मैडल, अल्तमस राजा 61 किग्रा भारवर्ग में नेपाल के आदित्य काजी को हरा कर गोल्ड मैडल, शुभम धुरिया 67 किग्रा भारवर्ग में बांग्लादेश के जयंत सिल को हरा कर गोल्ड मैडल, आशुतोष शर्मा 81 किग्रा भारवर्ग में भूटान के कर्मा तेनजिन को हरा कर गोल्ड मैडल, सब जूनियर केटेगरी में मो० उजैर 48 किग्रा भारवर्ग में नेपाल के रमेश थापा को हरा कर गोल्ड मैडल, राहिल खान 52 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर सुल्तानपुर जिले का नाम रोशन किया सुल्तानपुर जिले की माननीय सांसद श्रीमती मेनका गाँधी जी ने सभी खिलाड़ियों और व कोच नसीरुद्दीन जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये दी और कहा की इसी प्रकार आगे भी आप लोग मैडल जीत कर सुल्तानपुर जिले का नाम रौशन करते रहे इस मौके पर जिला ओलिंपिक के सचिव वेद प्रकाश, उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद, दिलीप सिंह, राजेश कनौजिया, नसीरुद्दीन, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, राम पोपटानी आदि बॉक्सिंग के अधिकारीगढ़ मौजूद रहे

सुलतानपुर- गठबंधन के सपा प्रत्याशी/पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद और इसौली विधायक ताहिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.