- Advertisement -

इसौली के बाहुबली विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने दबाब बनाये जाने के जबाब में कहा मेरी बहन के खिलाफ लिख दिया गया मुकदमा,इस सरकार ने सिर्फ मुझे ही तो दबाया,देखे पूरी कवरेज।

0 563

[ सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू मंगलवार को सपा में शामिल हो गए।आज सपा पार्टी ने जनपद के कार्यालय में इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, आइये चलते हैं इस प्रेसवार्ता में जहां पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने पत्रकारों के जबाब दिया।नमस्कार मैं कपिल देव शुक्ल, और आप देख के.डी न्यूज़ यूपी चैनल,मेरी सहयोगी रिया के साथ देखे प्रेसवार्ता की रिपोर्ट।

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रेसवार्ता के दौरान पूर्वविधायक सोनू सिंह ने कह दी बड़ी बात,मीडिया के सारे सवालों के दिए चुनचुन जबाब,देखे रिपोर्ट।

इससे पहले उन्होंने अखिलेश से मुलाकात की. चन्द्र भद्र सिंह सोनू 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है.चन्द्र भद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके हैं. इनके पिता इन्द्र भद्र सिंह भी विधायक रहे हैं.
[ सपा की प्रेस वार्ता के दौरान बाहुबली विधायक सोनू सिंह ने कह दी बड़ी बात,साथ ही मीडिया के सारे सवालों के दिए चुनचुन जबाब।,देखे पूरी कवरेज की रिपोर्ट।
[ प्रेसवार्ता के दौरान पूर्वविधायक सोनू सिंह ने कह दी बड़ी बात,मीडिया के सारे सवालों के दिए चुनचुन जबाब,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.