- Advertisement -

सीएम योगी ने दो लड़के की जोड़ी को बताया भस्मासुर,देखे रिपोर्ट।

0 336

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-कादीपुर की जनसभा में सीएम योगी ने दो लड़के की जोड़ी को बताया भस्मासुर।

- Advertisement -

कादीपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने दो लड़कों की जोड़ी को बताया भस्मासुर, देखे जनसभा के दौरान योगी की दहाड़।

- Advertisement -

गठबंधन पर कटाक्ष, मेनिफेस्टो के मुताबिक आपकी संपत्ति का आकलन कर सरकारी संपत्ति में शामिल करने की उनकी है तैयारी। अयोध्या में राम मंदिर के साथ महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट और मां सबरी के नाम पर चल रही रसोई। गठबंधन के जातिवाद पर कटाक्ष, कहा हम सभी वर्ग और जाति के लोगों का कर रहे उत्थान। राम भुआल निषाद पर तंज, जिसे गोरखपुर की जनता ने खदेड़ा उसे सपा ने बनाया सुल्तानपुर का उम्मीदवार। मेनका गांधी को जीत दिलाने के लिए हर जाति और वर्ग के लोगों को एक साथ आने का किया आवाहन।

मायावती ने भाजपा पर खुलकर बोला हमला,कहा मेहरबानी नहीं कर रही हैं मोदी सरकार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.