- Advertisement -
सुल्तानपुर के सीबीएसई में 10,12 की परीक्षा के परिणाम हुए हैं घोषित, छात्र छात्राओं ने लहराया परचम।
सीबीएसई 12वीं के आए नतीजे
87.98% छात्र छात्राएं हुए उत्तीर्ण
- Advertisement -
85.12% लड़के व 91.52 प्रतिशत लड़कियां हुई पास
[सुल्तानपुर। ब्रेकिंग

- Advertisement -
स्टेलामेरिस कान्वेंट स्कूल सुल्तानपुर के सीबीएसई के आज आए हाईस्कूल के रिजल्ट में देव पांडेय पुत्र दिनेश पांडेय पत्रकार के पुत्र ने 94% रिजल्ट लाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। देव पांडेय वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय के पौत्र हैं। उनके इस अच्छे रिजल्ट पर परिवार वालों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
[ Sultanpur-Dhanya gupta d/o vivek kumar gupta ex sabhasad ward no. 23 purani bazar sultanpur scored 96.8% (convert school narayanpur)
[ सुल्तानपुर-GD Goenka की छात्रा प्रियांशी सिंह ने लहराया परचम।छात्रा प्रियांशी सिंह ने 97% अंको के साथ मंडल भर में किया नाम रोशन,प्रियांशी ने साइंस में 100% अंक हासिल किया है।स्कूल के स्टाफ ने मनाई खुशी।
शहर से सटे रामनगर की रहने वाली प्रियांशी के पिता सिविल इंजीनियर है।आपके बता दें कि शहर के चुन्हा करौंदिया में स्थित GD Goenka स्कूल ने इस वर्ष पहली बार सीबीएसई में प्रतिभाग किया और कामयाबी का झंडा बुलंद किया स्कूल का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा है।
[: सिद्धि सिंह ने सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणाम में 92% अंक लाकर लहराया परचम
सुलतानपुर, सीताकुंड निवासी सर्वेश कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ की पुत्री सिद्धि सिंह ने सोमवार को घोषित सीबीएसई हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में 92% अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है, सिद्धि सिंह स्टेला मारिश कान्वेंट की छात्रा है ! पिता सर्वेश कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार के साथ साथ समाजसेवी हैं और माता गृहणी है ! सिद्धि सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है ! वर्तमान समय में पूरा परिवार सीताकुंड मोहल्ले में निवास करता है ! सोमवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ 92% अंक लाने पर सिद्धि के परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा ! बधाई देने वालों का तांता लग गया ! सिद्धि सिंह नगर पालिका में कार्यरत रहे स्वर्गीय भारत सिंह व स्वास्थ विभाग में कार्यरत रही स्वर्गीय विभा सिंह की पौत्री हैं,!
सुल्तानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा सोमवार को 52 तो आज 50 अनुपस्थिति कर्मचारियों पर गिराई गई गाज।