सुल्तानपुर-चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में तीन अलग-अलग गांव में हुई चोरी
चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में तीन अलग-अलग गांव में हुई चोरी
सुल्तानपुर- शुक्रवार लंभुआ क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक ही रात में तीन अलग-अलग गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया अलग-अलग गांव में खिड़की एवं छत से आए और लाखों रुपए के गहनों और नगदी पर हाथ साफ किया तीन अलग-अलग घटनाएं लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौतमपुर सरैया हृदय राम यादव चिंतामणि यादव लालमणि यादव और परमानपुर में भी दो घरों में हुई चोरी देवी प्रसाद मिश्रा और वेद प्रकाश मिश्रा के यहां भी चोरी हुई है चौकिया गांव में कीरत सिंह के यहां चोरों ने लाखों रुपए एवं गहनों पर हाथ साफ कर दिए मौके पर पहुंच कर कोतवाल लंभुआ अखंड देव मिश्रा पीड़ितों के घर पहुंच कर जांच कर रहे हैं
पूर्व में भी हुई कई चोरियों का भी नहीं हुआ था खुलासा और चोरों ने कई चोरी घटनाओं को अंजाम दे दिया
सुल्तानपुर पुलिस की टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले अवैध शस्त्र का जखीरा किया बरामद,देखे रिपोर्ट।