सुल्तानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे विस्तृत रिपोर्ट।
एटीएम में खड़े दूसरे व्यक्ति के द्वारा पैसा निकल जाने के भ्रम में दो उपभोक्ताओं के बीच एटीएम में हुई मारपीट। घटनास्थल से भागने का प्रयास कर रहे दूसरे ग्रुप को पहले व्यक्ति ने दौडाया, जबरन घुसा गाड़ी में, घंटे चलवा वाद विवाद। अपहरण की फर्जी सूचना पर मचा हड़कंप। वाद विवाद के बाद पीड़ित को मिली सही जानकारी, लौटा घर। कोतवाली देहात अंतर्गत अहिमाने बाजार में एटीएम से जुड़ा मामला। पीड़ित की पहचान कोतवाली देहात के उतरी निवासी के रूप में। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, गलतफहमी की वजह से हुआ झगड़ा। अपहरण जैसी घटना फर्जी, पीड़ित को भेजा गया घर।
[प्रेस नोट- 147
दिनांक 26.05.2024
जनपद- सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही
थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारामु0अ0सं0 141/24 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र रामदीन वर्मा निवासी ग्राम शादीपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को उत्तरदहां बांसी मोड़ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :–
1. उ0नि0 श्री चन्द्र कुमार शुक्ला
2. का0 सुधीर कुमार
3. का0 आकाश यादव
थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 138/2024 धारा 323/394/411 भादवि थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर से संबंधित अभियुक्त 01. अंकित यादव पुत्र श्रीराम प्रसाद यादव निवासी ग्राम पलियादेवापुर थाना दोस्पुर जनपद सुलतानपुर 02. प्रवेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र फागूलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम पहाड़पुर वैश्य थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर 03.अभिषेक सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व0 दिवाकर सिंह निवासी ग्राम टेकुआ कुम्ही थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को नचनिया बाबा ( पीथीपुर ) के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:–
01.नि0श्री संजय कुमार वर्मा
02.उ0नि0श्री रामजीत यादव
03.का0 रविप्रकाश मिश्रा
04.का0 विवेक भदौरिया
05.का0 रामप्रकाश
सुल्तानपुर- बिजली की लाइन बनाते समय करंट की चपेट में आने से तकनीशियन की मौत।