- Advertisement -

सुल्तानपुर-(आरोप)मेडिकल कॉलेज में खून की दलाली करते दो युवक गए पकड़े।

0 166

मेडिकल कॉलेज में खून की दलाली करते दो युवक पकड़े गए प्रधानाचार्य ने किया नगर कोतवाली पुलिस के हवाले*
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में आज ब्लड बैंक के प्रभारी आरके मिश्रा ने सक्रियता दिखाते हुए दो युवकों को पकड़ा और प्रधानाचार्य कार्यालय में लाकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों युवक खून बेचने के नाम पर मरीजों से पैसा लेते हैं और खून की दलाली करते हैं पकड़े गए युवाओं का नाम चंचल और राज सिंह है अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने बताया कि खून चढ़ाने के लिए जब वह लोगों से पूछ रही थी तभी उसको शुभम नाम का युवक मिला और 5 हजार रूपए लेकर पीड़ित को ब्लड दिलवाने की बात कही बात तय होने पर शुभम ने अपने सहयोगी राज सिंह को जिला अस्पताल बुलवाकर खून भी निकवा लिया जिस पर ब्लड बैंक के प्रभारी को मामला संदिग्ध लगा तो वे राज सिंह को प्रधानाचार्य कार्यालय में लेकर पहुंचे और तब पूरे मामले का राज खुला तत्काल मौके पर प्रधानाचार्य ने नगर कोतवाली पुलिस को बुलाकर खून के कारोबार करने वाले दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है

- Advertisement -

सुल्तानपुर-नेशनल हाइवे पर बाइक से किशोर को स्टंट करना पड़ा भारी,अधेड़ ने गवाई जान

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.