- Advertisement -

सुल्तानपुर-इलेक्ट्रिक चाक के लिए करें आवेदन, 33 लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

0 108

इलेक्ट्रिक चाक के लिए करें आवेदन, 33 लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

- Advertisement -

       सुलतानपुर 11 जून/ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस.यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, द्वारा माटीकला आधुनिक उपकरण के वितरण की महत्वांकाक्षी माटीकला टूलकिट्स योजना अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में विद्युत चालित चाक वितरण हेतु जनपद को 33 लाभार्थियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी/परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, एवं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो से 20.06.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। तहसील से पट्टा आवंटित माटीकला के परम्परागत कारीगरों सहित कुशल श्रमिकों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। चयनित लाभार्थियों को नवीन तकनीकी आधारित माटीकला आधुनिक उपकरण संचालन का तीन दिवसीय अनिवार्य आवासीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करने के पश्चात् आावेदन पत्र भौतिक रूप से आवश्यक प्रपत्रों आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशनकार्ड/परिवार आई0डी0 की छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित संलग्न कर दिनांक 20.06.2024 को सांय 5 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुलतानपुर के दूरभाष नं0 9580503162 पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सुल्तानपुर-ज्येष्ठ मास के मंगलवार पर सीडीओ व डीडीओ ने किया हनुमान जी का पूजन अर्चन।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.