सुल्तानपुर-ई-रिक्शों पर है चोरों की नज़र , ग़ायब होने के मामले जा रहे हैं बढ़ते।
(ई-रिक्शों पर है चोरों की नज़र)
पैगापुर और दीवानी चौराहा से गायब हुआ ई रिक्शा
(सुल्तानपुर)ई रिक्शा चलाने वाले का वाहन पलक झपकते ग़ायब हो गया।ई रिक्शा ग़ायब होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।शिवगढ़ थानाक्षेत्र के परसीपुर निवासी ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है।12 जून को समय लगभग 12:30 बजे निकट दीवानी चौराहा के पास अपना ई-रिक्शा लेकर जा रहा था, वहीं पर प्रार्थी को गर्मी के कारण चक्कर आ गया, प्रार्थी पानी लेने गया और थोड़ी देर बाद वापस आया तो देखा कि प्रार्थी का ई-रिक्शा वहां पर नहीं था।
मुरली नगर बाजार से भी गायब हुए ई-रिक्शा नही मिला
सब्जी खरीदते समय चोरों ने उड़ा दिया ई रिक्शा
इसी क्रम में कोतवाली नगर के अमिलिया खुर्द निवासी राज नारायन का भी ई रिक्शा सरे बाजार ग़ायब हो गया।पीड़ित ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।बताया जाता है कि फरवरी माह में उसने एक लाख40 हजार रुपये भाइयों की मदद से ई रिक्शा खरीदा था।चलाकर अपना जीवन यापन करता था।बीते 26 मई को पैगापुर (राम नगर गोड़वा चौकी अंतर्गत) बाजार में बैट्री रिक्शा खडाकर सब्जी खरीदने लगा, इसी बीच कोई रिक्शा लेकर चला गया। प्रार्थी काफी खोजबीन किया और पूछताछ किया लेकिन कुछ पता नही चल पाया।
सुल्तानपुर : जन समस्याओं को लेकर नागरिकों से मिले इसौली विधायक ताहिर खान।