- Advertisement -

सुल्तानपुर-गोमती मित्रों का प्रयास रंग लाया,एक बिछड़े को उसके अपनों से मिलाया

0 81

गोमती मित्रों का प्रयास रंग लाया,एक बिछड़े को उसके अपनों से मिलाया
यूं तो गोमती मित्र मंडल परिवार का मूल उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है लेकिन इसके साथ ही साथ समाज की अन्य समस्याओं/आवश्यक्ताओं जैसे रक्तदान,गरीब कन्या के विवाह,भूखे को भोजन,निर्धन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था आदि आदि के लिये भी प्रयासरत रहते हैँ,इसी क्रम में गोमती मित्रों ने अपने प्रयास से कई बिछड़े लोगों को भी उनके घर वालों से मिलवाने में विशेष सफलता प्राप्त की है,ऐसा ही एक मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति लगभग दस दिन पहले सीताकुंड धाम पहुंचा और जब प्रदेश अध्यक्ष मदन सिँह की निगाह उसे पर पड़ी तो एक-दो दिन देखने के बाद उन्होंने उससे उसके बारे में जानने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था,ऐसे में सीता उपवन में उसके रहने खाने पहनने की व्यवस्था के साथ-साथ उसके बारे में जानने का प्रयास करते हुए सभी संभव माध्यमों से लोगों को उसके बारे में बताया गया और जानकारी करने का प्रयास किया गया अंततः सफलता प्राप्त हुई,उसके माता-पिता तक उसके सकुशल सीताकुंड धाम पे होने की सूचना भिजवाई गई, दिन बुधवार को उसके गांव सिंहवार थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से उसके माता पिता आये और गोमती मित्रों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए उसे अपने साथ लिवा ले गए,इस पूरे प्रयास में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, विकास शर्मा, देवेंद्र विक्रम सिंह,तेजस्व पांडे,अर्जुन यादव, अभय मिश्रा आदि का योगदान रहा।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पचीस हजार का इनमियाँ हुआ गिरफ्तार तो एक अभियुक्त तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.