- Advertisement -

सुल्तानपुर-घर में मजदूरी करने आये अधेड़ ने मासूम बच्ची से की हैवानियत।

0 276

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

घर में मजदूर के रूप में काम कर रहे श्रमिक ने 5 वर्ष की मासूम बच्ची से की हैवानियत। 24 घंटे के भीतर कोतवाली देहात पुलिस ने 55 वर्षीय आरोपी अधेड़ को किया गिरफ्तार। आरोपी की पहचान वीरेंद्र चौहान निवासी पूरनपुर थाना कोतवाली देहात के रूप में। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, बच्ची की हालत उपचार के बाद सामान्य। अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के आदेश पर की गई दुष्कर्मी के खिलाफ जेल भेजने कार्रवाई।

- Advertisement -

प्रेस नोट- 168
दिनांक 21.06.2024
जनपद- सुलतानपुर

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.06.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 268/2024 धारा 376AB/504भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र चौहान पुत्र स्व. रामसुख निवासी ग्राम पूरनपुर वालमपुर थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर को प्रयागराज हाइवे पर नरायनपुर विसानी स्थित वालमपुर मोड
से गिरफ्तार करके मांननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तारी विवरण:-
1- वीरेन्द्र चौहान पुत्र स्व. रामसुख निवासी ग्राम पूरनपुर वालमपुर थाना को. देहात जनपद सुलतानपुर गिरफ्तारी का स्थान व समय:प्रयागराज हाइवे पर नरायनपुर विसानी स्थित वालमपुर मोड समय सुबह करीब 7.05 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1-प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह
2-हे.का. विपिन द्विवेदी,
3- का.आकाश सिह

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर पहुंचे मंत्री, योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कह दी बड़ी बात,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.