सुल्तानपुर-ज्येष्ठ मास के मंगलवार पर सीडीओ व डीडीओ ने किया हनुमान जी का पूजन अर्चन।
ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार पर सीडीओ व डीडीओ ने किया हनुमान जी का पूजन अर्चन, भंडारे का शुभारंभ।
सुल्तानपुर : मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर विकास भवन के मुख्य गेट पर आयोजित प्रसाद बितरण कार्यक्रम की सुरुआत की। बिकास भवन कर्मचारियो व प्रेरणा कैंटीन की तरफ से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालित कार्यक्रम पर पवन पुत्र श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन किया । सीडीओ ने इस अवसर पर भंडारे का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया । इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय , राजीव श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, देबेन्द्र प्रसाद पांडेय स्टोनो, नाजिर मनोज श्रीवास्तव, भानु प्रताप श्रीवास्तव, बिकास श्रीवास्तव, आनन्द देव् बर्मा, सुभाष सिह, आदि सहयोगी मौजूद रहे।