- Advertisement -

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।

0 104

प्रेस नोट- 152
दिनांक 05.06.2024
जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस द्वारा दिनांक 02.06.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 252/2024 धारा 304 भादवि से संबधित अभियुक्त “अभि उर्फ सचिन यादव पुत्र स्व0 अरविन्द यादव निवासी ग्राम रजवाडे रामपुर थाना चांदा सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष थाना चांदा जनपद सुलतानपुर” को रामपुर मोड चांदा थाना चांदा सुलतानपुर से आज दिनांक 05.06.2024 समय करीब 08.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. अभि उर्फ सचिन यादव पुत्र स्व0 अरविन्द यादव निवासी ग्राम रजवाडे रामपुर थाना चांदा सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
    1उ0नि0 श्री चुन्नू लाल थाना चांदा सुलतानपुर
    2.हे0का0 मोहन यादव थाना चांदा सुलतानपुर

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस द्वारा दिनांक 31.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2024 धारा 376/504/506 भा0द0वि0 ¾ पाक्सो एक्ट से संबधित अभियुक्त “नरेन्द्र कुमार पुत्र बृजलाल नि0ग्राम पूनीभीम पट्टी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 27 वर्ष” को पूनीभीम पट्टी गांव के पास बना हाइवे के अन्दर पास पुलिया के नीचे थाना चांदा सुलतानपुर से आज दिनांक 05.06.2024 समय करीब 08.27 बजे गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-

- Advertisement -

  1. नरेन्द्र कुमार पुत्र बृजलाल नि0ग्राम पूनीभीम पट्टी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 27 वर्ष
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
    1उ0नि0 श्री नरसिंह यादव थाना चांदा सुलतानपुर
    2.का0 सतेन्द्र कुमार थाना चांदा सुलतानपुर

थाना कादीपुर
कोतवाली कादीपुर जनपद सुलतानपुर द्वारा 01 नफर अभियुक्त को अवैध तमन्चा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05.06.2024 को उ0नि0 अखिलेश सिंह मय हमराह हे0का0 सुशील कुमार मौर्या व हे0का0 शिवमूरत के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 239/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. शिवकुमार पुत्र धर्मराज निवासी मंगरावा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 23 वर्ष
    बरामदगी माल-
    अभियुक्त शिवकुमार उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमन्चा .12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ
    पुलिस टीम –
  2. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह
  3. उ0नि0 अखिलेश सिंह
    3.हे0का0 सुशील कुमार मौर्या
    4.हे0का0 शिवमूरत

151 सीआरपीसी की कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना बंधुआकला से 06, थाना गोसाईगंज से 04, थाना चाँदा से 01, कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

सुल्तानपुर-पौधरोपण कर हम पर्यावरण को रख सकते है सन्तुलित =डीडीओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.