सुल्तानपुर-पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू से मुलाकात करने पहुंचा सपाईयों का दल।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लाव लश्कर के साथ नव निर्वाचित सांसद राम भुआल निषाद पहुंचे जिला कारागार। पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू से मुलाकात करने पहुंचा सपाईयों का दल। पूर्व विधायक लंभुआ संतोष पांडेय, पूर्व लोकसभा के सपा प्रत्याशी शकील अहमद व अन्य, दर्जन भर से अधिक लोगों का जेल के बाहर लगा जमावड़ा। बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं के आने की वजह से जेल प्रशासन में चर्चा का बाजार हुआ गर्म।