- Advertisement -

सुल्तानपुर-एनडीआरएफ टीम ने गोमती नदी में डूबे मासूम का शव निकाला।

0 518

सुल्तानपुर- (शुक्रवार)बीती शाम गोमती नदी में तीन मासूमों के डूबने का मामला। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो मासूमों हसनैन और फरहान का शव बरामद। शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम। नगर कोतवाली के वल्लीपुर स्थित रेलवे ब्रिज के पास बरामद हुआ शव।

- Advertisement -


[ अपडेट सुल्तानपुर

- Advertisement -

गोमती नदी में तीन मासूमों के डूबने का मामला। तीसरे बच्चे का भी मिला शव। NDRF टीम ने खोज निकाला शव। दो बच्चों का भी अभी कुछ देर पहले बरामद हुआ था शव। शव बरामद होते ही परिवार में मचा कोहराम। कल शाम घर से खेलने निकले थे चार बच्चे। मृतक बच्चों की पहचान शहनवाज,फरहान और हसनैन के रूप में हुई। नगर कोतवाली के वल्लीपुर का मामला।

अब खेतों की पराली से होगा बिजली उत्पादन, बड़ा बायोगैस प्लांट स्थापित करने की जनपद में कवायद शुरू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.