- Advertisement -

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर पहुंचे मंत्री, योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कह दी बड़ी बात,देखे रिपोर्ट।

0 72

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर सुल्तानपुर जनपद के पर्यावरण पार्क में योगाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया इस कार्यक्रम मे राज्य मंत्री सतीश शर्मा, कमिश्नर अयोध्या गौरव दयाल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सी डी ओ अंकुर कौशिक सी एम ओ ओम प्रकाश और जनपद के अन्य अधिकारी और विशिष्ट जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया बातचीत करते हुए राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने क्या कहा आप भी सुने।

- Advertisement -

- Advertisement -

विश्व योग दिवस पर क्या कह गए भाजपा के मंत्री,देखे पूरी खबर सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर।

मा0 मंत्री, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, उ.प्र. की अध्यक्षता में पर्यावरण पार्क में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ सफल आयोजन।

   सुलतानपुर 21 जून/जनपद सुलतानपर में दशम् अन्तरष्ट्रीय योग दिवस *"Yoga for self and society/ स्वयं और समाज के लिए योग"* के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय के पर्यावरण पार्क, सीताकुंड घाट सुलतानपुर में मुख्य अतिथि मा०मंत्री जी, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति श्री सतीश शर्मा, नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त अयोध्या श्री गौरव दयाल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी डॉ. अब्दुल बारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि पंतजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर योग दिवस का शुभारम्भ किया गया। जनपद मुख्यालय पर आयोजित दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों,अन्य गणमान्य  नागरिकों,महिलाओं सहित सभी को योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करते हुए संपन्य किया गया। 
  इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा माननीय मंत्री जी व मंडलायुक्त महोदय का पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। मा. मंत्री जी द्वारा अपने संबोधन में सभी को अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील की गई।उन्होंने सफल आयोजन हेतु सभी को हार्दिक बधाई दी।कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।उक्त कार्यक्रम में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधि एवं जनपद के गणमान्य लोग एवम् समस्त जनपदीय अधिकारी / कर्मचारीगण भी उपस्थिति रहे है। जिसमें लगभग 2500 से 3000 की संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया गया।
        इसी प्रकार समस्त  तहसील व ब्लॉक स्तर पर सामूहिक रूप से दशम अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विभिन्न योग प्राशक्षिको द्वारा योगाभ्यास कराया गया। क्रमश: तहसील कादीपुर में तहसील परिसर में अशोक सिंह, योग प्रशिक्षक के द्वारा लगभग 350 की संख्या में योगाभ्यास कराया गया, जिसमें चेयरमैन एंव उपजिलाधिकारी कादीपुर, खण्ड विकास अधिकारी एवम् कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें। 
   तहसील लम्भुआ में कमल सरोवर एवम् सर्वोदय इण्टर कालेज में 1050 एंव तहसील जयसिंहपुर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी एवम् तहसीलदार व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण के साथ योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा लगभग 1100, तहसील बल्दीराय में 470, ब्लाक दुबेपुर में 450 तथा जनपद के विकास खण्डों में उपस्थित माननीय, गणमान्य, अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यकम में शासन / विभाग द्वारा दिये गये आदेश / निर्देश के तहत जनमानस की उपस्थिति में नोड़ल अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी के देख रेख में योग प्रशिक्षकों द्वारा कुल लगभग 7000 लोगो द्वारा योगाभ्यास किया गया। https://ays.ayushkavach.com या आयुष कवच एप के माध्यम से उपस्थिति जनसमूह से कार्यक्रम को अपलोड किये जाने हेतु आवाहन किया गया।

इस अवसर समस्त जिलास्तरीय अधिकारी गण,जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिक,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आयुष, योग प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी, योग प्रशिक्षक संदीप तिवारी, योग प्रशिक्षक किशन विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.