सुलतानपुर। भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी ने दी शिकस्त।
सुलतानपुर। भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने दी कड़ी शिकस्त, भाजपा की नीतियों से जिले की जनता में नाराजगी होने के साथ-साथ निवर्तमान सांसद के उनके करीबी सहित कुछ अन्य की उन्हें हराने में मानी जा रही अहम भूमिका
मिली जानकारी के मुताबिक मेनका गांधी के पास समस्या लेकर पहुँचने वाली जनता से निष्पक्ष तरीके से उनके करीबी नहीं करते थे व्यवहार,प्रभावशाली पक्ष के फेवर में मामले का निस्तारण कराने में व सांसद प्रतिनिधि व उनके करीबियों के जरिये अनर्गल हस्तक्षेप करने के ज्यादातर मामले आते थे सामने,अक्सर इन कार्यो की जिले में होती रहती थी चर्चा,शायद ऐसे ही कार्यो का परिणाम रहा जो मेनका गांधी को करना पड़ा हार का सामना,ऐसे लोगो के सम्बंध में कुछ जगहों की जनता ने भी पोस्टर लगाकर किया था विरोध,जहां सपा प्रत्याशी ने पहली बार सुलतानपुर में जीत दर्ज कर रचा इतिहास,वहीं कई बार लगातार सांसद रहने के बाद पहली बार मेनका गांधी को स्वयं से ज्यादा ऐसे करीबियों की वजह से हार होने से बना इतिहास।
अयोध्या मंडल से भाजपा का सूपड़ा हुआ साफ– सुल्तानपुर,अयोध्या,अंबेडकर नगर,अमेठी,बाराबंकी के साथ ही जौनपुर,रायबरेली,प्रतापगढ़,कौशांबी,प्रयागराज से भी भाजपा प्रत्याशियों की हुई करारी हार।
सुल्तानपुर पुलिस ने हवाई अड्डे के पीछे से लूट के समान के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।