- Advertisement -

सुल्तानपुर- अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर कूरेभार थाने पर हुआ योगाभ्यास, कई ब्लॉकों के बीडीओ ने भी अपने कैम्पस में कराया योगाभ्यास।

0 88

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर सुल्तानपुर जनपद जगह जगह योग्याभ्यास के कार्यक्रम किए गए इसी क्रम में कूरेभार थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित मिश्र की अगुवाई में योग दिवस पर योग्याभ्यास किया गया। थानाध्यक्ष अमित मिश्र ने योग दिवस पर सचेत करते हुए कहा कि योग के महत्व से लोगों जागरूक हो और शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य हो। इस साल 10वां योग दिवस मनाया जा रहा है।
इस दौरान थाने के सभी उपनिरीक्षक व महिला पुरूष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -


सुल्तानपुर- 10वां अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर जनपद में जगह जगह योग्याभ्यास के कार्यक्रम किए गए । इसी क्रम में कूरेभार ब्लाक परिसर में बीडीओ श्रीकांत मिश्र की अगुवाई में तो भदैया ब्लाक परिसर में बीडीओ दिब्या सिंह की अगुवाई में व ,बल्दीराय के बीडीओ राधेश्याम वर्मा, और कादीपुर में बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में समस्त स्टाफ व स्थानीय लोगों द्वारा योग दिवस पर योग्याभ्यास किया गया।
कूरेभार के बीडीओ श्रीकांत मिश्र ने योग दिवस पर कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और रोज सुबह योग करना चाहिए। तो वही योग दिवस पर चर्चा करते हुए बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि इस साल 10वां योग दिवस मनाया जा रहा है।हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि शरीर की निरोगी काया के लिए प्रतिदिन सुबह योग करना चाहिए या यह कह ले कि सुबह की शुरुआत योग से करना चाहिए।इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ साथ बीडीओ कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर पहुंचे मंत्री, योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद कह दी बड़ी बात,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.