- Advertisement -

सुल्तानपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा संकल्प दिवस

0 108

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा संकल्प दिवस मनाया।


सुल्तानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के जन्मोत्सव को संगठन प्रत्येक वर्ष सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाता है, इस दिन पूरे राष्ट्र में संगठन केध्यों द्वारा माननीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के जन्मोत्सव को संगठन प्रत्येक वर्ष सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जाता है। इसी क्रम में आज प्रदेश के मंत्री हिमांशु मालवीय वह क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में सुल्तानपुर कार्यकारिणी के नगर अध्यक्ष परितोष गुप्ता व नगर के परिपूर्ण दीपक पर्यवेक्षक की दुर्दशा में बेसहारा दिव्य, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के आश्रम मानसिक मनित संस्थान भाई दुबे पुर ब्लॉक फल, मिठाई, उपहार, नमकीन व दवाई आदि का वितरण किया गया।
इसी के साथ ही जिला युवा अध्यक्ष आकाशवाणी एवं जिला युवा मार्गदर्शक अंकित अग्रहरि की देखरेख में ब्रिजरानी गौशाला बंधुआ में गौरोपण एवं गौ माता को हरचारा, गुड़, गाजर, चुकंदर,
समर्पण कर राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा संकल्प दिवस को शालीनाता पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी,प्रवीणेंद्र भालोटिया, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,वरिष्ठ जिला अध्यक्ष अम्बरीश मिश्रा, जिला अध्यक्ष मनीष साहू, जिला संगठन मंत्री राकेश अग्रहरि, जिला उपाध्ययक्ष अवधेश पांडेय, व विनय सिंह, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, जिला मंत्री अरंविद पांडेय, नगर उपाध्यक्ष नारायण राय, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, आदित्य अग्रहरि, रवि विजुअल, दीपांशु विजुअल, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल अग्रहरि, मोनू कसौंधन, धनंजय मुखर्जी, राकेश आदि कई गाने मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-एसयूवी चालक ने बाइक सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर। मौके पर हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.