सुल्तानपुर-आप पार्टी के सांसद संजय सिंह रहे कोर्ट से गैर हाजिर , वारंट जारी
संजय सिंह रहे कोर्ट से गैर हाजिर, अधिसूचना जारी !
सुल्तानपुर के सांसद/प्रत्याशित कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका जारी कर दी। 29 जून को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश।
गौरतलब हो कि 13 अप्रैल 2021 को थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने सांसद के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी. उनपर आरोप है कि उन्होंने हसनपुर गांव में अपनी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में बिना इजाजत लिए सभा की थी. उनकी सभा में 50 से 60 लोग और थे. सांसद के इस काम को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन माना गया था.
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट सुलतानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है. मामला बंधुआकलां थाने से जुड़ा है. आप के वरिष्ठ ने संजय सिंह ने जिला पंचायत चुनाव में बिना इजाजत के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा सभा की थी. साथ ही वजह नोटिस जारी होने पर अदालत में पेश नहीं हुए थे. एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने की ये आदेश जारी किए हैं.
सुल्तानपुर-पूर्वांचल पर हादसा, ट्रक के पीछे से जा भिड़ी कार!