- Advertisement -

सुल्तानपुर-खरबूजे लदी मिनी ट्रक का टायर फटा, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल।

0 101

खरबूजे लदी मिनी ट्रक का टायर फटा, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल!

- Advertisement -

- Advertisement -

/सुल्तानपुर/पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 183.3 पर बाराबंकी से गाज़ीपुर को जा रही खरबूजे से लदी मिनी ट्रक का टायर फट जाने की वजह से पलट गई। गाड़ी का ड्राइवर तो सुरक्षित है, मगर उसमें सवार ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस 108 और पीएनसी की एंबुलेंस द्वारा पवई, हॉस्पिटल में भेजा गया। हाइड्रा द्वारा उपर्युक्त टाटा 407 को एक्सप्रेसवे के बीच से हटाकर आवागमन सुगम कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.