सुल्तानपुर-नेशनल हाइवे पर बाइक से किशोर को स्टंट करना पड़ा भारी,अधेड़ ने गवाई जान
नेशनल हाईवे पर बाइक से किशोरों को स्टंट करना पड़ा भारी,अधेड़ ने गवाई जान
सुल्तानपुर : नेशनल हाइवे 330 अयोध्या – प्रयागराज स्थित कूरेभार थाना क्षेत्र के निहाल सिंह के पुरवा के समीप बीते शुक्रवार की शाम किशोर ने बाइक (UP 44 X 4396) के स्टंट से एक अधेड़ की जान ले ली है। गौरतलब यह है कि अधेड़ अनुपम कनौजिया अपने परिवार को पालने पोसने के लिए गुप्तारगंज कस्बे काफी अरसे से लोगो के कपड़े में प्रेस (स्त्री) करने का काम करता था,रोजाना की तरह वही देर शाम को अपनी दुकान बंद कर वापस साइकल से अपने घर शहरी गांव जा रहा था लेकिन जैसे ही वह निहालसिंहपुरवा के पास पहुंचा ही था कि जिला मुख्यालय की तरफ से आ रहे किशोर ने तेज रफ्तार बाइक से स्टंट करते हुए साइकल सवार अधेड़ अनुपम को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर सड़क पर रगड़ खाते हुए दूर जा गिरा।आनन फानन में राहगीरों ने घायल किशोर को निजी साधन से सीएचसी कूरेभार भेजवाया और क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया। वही अधेड़ अनुपम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
सुल्तानपुर- बल्दीराय थाना क्षेत्र में 58 ग्राम स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार