सुल्तानपुर-पंचायत राज विभाग के खिलाफ आंदोलित हुए ग्रामीण, कलेक्ट्रेट गेट पर धरना
अब पंचायत राज विभाग के खिलाफ आंदोलित हुए ग्रामीण, कलेक्ट्रेट गेट पर धरना
सुल्तानपुर : ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण आंदोलन हो गए हैं। मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र अंतर्गत धारुपुर गांव से जुड़ा हुआ है। कलेक्ट्रेट गेट पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। रोड जाम कर दिया है । जिससे अंदर से बाहर निकलने वाले वाहनों को प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसएसआई नगर कोतवाली अंजू मिश्रा के मुताबिक बातचीत के जरिए समाधान का प्रयास पुलिस कर रही है।