- Advertisement -

सुल्तानपुर-पचीस हजार का इनमियाँ हुआ गिरफ्तार तो एक अभियुक्त तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

0 100

सुल्तानपुर- तमंचा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार।बल्दीराय थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग के आदमपुर मोड़ के समीप से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आरोपी का चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष बल्दीराय आर.बी सुमन के मुताबिक मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग के आदमपुर मोड़ के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम-पता लालू प्रसाद पासी पुत्र पवन कुमार पासी निवासी बिही निदूरा थाना बल्दीराय बताया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।आरोपी को गिरफ्तार करने में पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर,हेडकांस्टेबल पवन कुमार यादव व कांस्टेबल अमित कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

प्रेस नोट- 161
दिनांक 13.06.2024
जनपद- सुलतानपुर

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार के पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 35/23 धारा 147/148/307/323/324/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दे पुत्र स्व0 राजाराम 2. अमरदीप पुत्र स्व0 नरेन्द्र 3. गुड्डु उर्फ हरिप्रकाश पुत्र स्व0 राजाराम निवासीगण ग्राम पूरे लेदई सुबेदार का पुरवा मजरे बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को ग्राम पूरे लेदई सुबेदार का पुरवा मजरे बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगणः-

  1. चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दे पुत्र स्व0 राजाराम निवासी ग्राम पूरे लेदई सुबेदार का पुरवा मजरे बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
  2. अमरदीप पुत्र स्व0 नरेन्द्र निवासी उपरोक्त
  3. गुड्डु उर्फ हरिप्रकाश पुत्र स्व0 राजाराम निवासी उपरोक्त

गिरफ्तारी का स्थानः- ग्राम पूरे लेदई सुबेदार का पुरवा मजरे बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. प्र0नि0 अरूण कुमार द्विवेदी
  2. उ0नि0 राम विलास यादव
  3. हे0का0 विकास त्रिपाठी
  4. हे0का0 इमाम हुसैन
  5. का0 पवन यादव

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त हनुमान प्रसाद पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम सरैया भरथी (पाण्डेय का पुरवा) थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

- Advertisement -

  1. प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी
  2. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह
  3. का0 कुमुद विश्राव

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा आदमपुर जाने वाली सड़क के मोड़ से लालू प्रसाद पुत्र पवन कुमार पासी निवासी ग्राम बिही निदूरा थाना बल्दीराय सुलतानपुर को नाजायज एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त लालू प्रसाद पुत्र पवन कुमार पासी निवासी ग्राम बिही निदूरा थाना बल्दीराय सुलतानपुर को बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. लालू प्रसाद पुत्र पवन कुमार पासी निवासी ग्राम बिही निदूरा थाना बल्दीराय सुलतानपुर
    बरामदगी…
    एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 चन्द्रशेखर सोनकर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 पवन कुमार यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    [: प्रेस नोट- 162
    दिनांक 13.06.2024
    जनपद- सुलतानपुर

थाना चांदा पुलिस व एस0टी0एफ0टीम द्वारा 25000 रु0 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना स्थानीय के पुलिस बल व एस टी एफ आयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.06.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 386/195/211/120बी/182 भादवि से संबधित पुरस्कार घोषित अभियुक्त “शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह ग्राम बनगांव भीटी जनपद अम्बेडकरनगर ” को ईशीपुर अण्डर पास से गांव के पास से समय करीब 14.10 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह ग्राम बनगांव भीटी जनपद अम्बेडकरनगर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
    1उ0नि0 श्री राजेश राव थाना चांदा सुलतानपुर
    2.हे0का0 सुरजीत यादव थाना चांदा सुलतानपुर
    3.उ0नि0 श्री सौरभ मिश्र एस टी एफ आयोध्या
    4.हे0का0 अंजनी यादव एस टी एफ आयोध्या
    5.हे0का0 राज कुमार शुक्ला एस टी एफ आयोध्या
    6.हे0का0रजनीश कुमार एस टी एफ आयोध्या
    7.हे0का0 नीरज सिंह एस टी एफ आयोध्या
    अपराधिक इतिहास
    1.अ0सं0 79/06 धारा 323/504/506 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
  2. अ0सं0 84/07 धारा 307 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
  3. अ0सं0 143/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    4.अ0सं0 95/08 धारा ¾ गुण्डा थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    5.अ0सं0 199/2013 धारा 170/419/420/504/506 थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    6.अ0सं0 104/14 धारा 392 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    7.अ0सं0 75/2016 धारा 147/504/506 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    8.अ0सं0 137/19 धारा 506 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    9.अ0सं0 138/19 धारा 506 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    10.अ0सं0 766/08 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    11.अ0सं0 455/2011 धारा 419/420/506 भादवि थाना लम्भुआ सुलतानपुर
    12.अ0सं0 311/14 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
    13.अ0सं0 271/15 धारा 409/419/420/467/468/471 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
    14.अ0सं0 277/2019 धारा 406/420/506 भादवि थाना चिनहट लखनऊ
  4. अ0सं0 108/2021 धारा409/419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    16.अ0सं0 7/22 धारा 314 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    17.अ0सं0 210/2022 धारा 352/504/506 भादवि थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    18.अ0सं0 07/2024 धारा 323/504/506/452/394 भादवि 3(2) 5 एस सी एस टी एक्ट थाना भीटी अम्बेडकरनगर
    19.अ0सं0 46/2024 धारा 386/211/182/195/120बी भादवि थाना चांदा सुलतानपुर

आखिर क्यों चर्चा गर्म, यूपी में ठाकुरों और ओबीसी का हुआ है जलवा,ब्राह्मणों का घटा हैं रसूख,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.