सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट
प्रेस नोट- 157
दिनांक 09.06.2024
जनपद- सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही
थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/24 धारा 366 भादवि0 से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त इबरार अली पुत्र उम्मीद अली निवासी ग्राम कांपा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- इबरार अली पुत्र उम्मीद अली निवासी ग्राम कांपा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान व समय:-
थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर समय 08.35 बजे
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम:- - उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह
- कां0 अनूप कुमार
- म0कां0 पिंकी
151 सीआरपीसी की कार्यवाही
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना करौदीकला से 10, थाना गोसाईगंज से 08, थाना देहात से 03, थाना अखण्डनगर से 01, थाना चाँदा से 01, थाना कुड़वार से 02 ,थाना लम्भुआ से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना दोस्तपुर 01, थाना जयसिंहपुर 04 कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सुल्तानपुर : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के साथ शुरू हुआ जश्न का माहौल।