सुल्तानपुर-पौधरोपण कर हम पर्यावरण को रख सकते है सन्तुलित =डीडीओ
*पौधे का रोपण कर ही पर्यावरण को रख सकते है सन्तुलित =डीडीओ
पर्यावरण दिवस पर बिकास भवन व तिकोनिया पार्क में किया पौधरोपण
सुलतानपुर। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय की अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।हरित पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिये सभी को पौधरोपण करना चाहियें। पर्यावरण का संरक्षण करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वस्थ जीवन जी सकेंगी। अधिशासी अभियंता लघु सिचाई मंगल यादव, डीसी मनरेगा अनवर सेख, डीटीओ डॉक्टर सन्तोष कुमार ने भी जिला विकास अधिकारी के साथ बिकास भवन व तिकोनिया पार्क में पौधरोपण किया। इस मौके पर सत्यनारायन पांडेय, रबी यादव, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
[ विश्व हिंदू महासंघ ने रोपे पौधे, दिया खास संदेश
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देश पर सुल्तानपुर जनपद के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व में संरक्षक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के शुभ जन्म दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गनपत सहाय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय व श्री सीताकुण्ड धाम पे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा की विशिष्ट उपस्थिति में हरिशंकरी के पौधों का रोपण करते हुए मुख्यमंत्री जी को बधाई प्रेषित की साथ ही साथ आम जनमानस से यह अपील की कि सभी अपने विशेष दिवस यथा शुभ जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ, व्यापारिक प्रतिष्ठान के उद्घाटन आदि मौकों पर यथासंभव जितने पौधों कि आप वृक्ष बनने तक देखभाल कर सकें रोपण करें, इससे आपके उस दिवस की यादगार तो रहेगी ही साथ ही आप पर्यावरणीय संतुलन में भी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे,इस वर्ष बढ़ते तापमान ने हम सभी को प्रकृति के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ न करने की चेतावनी दी है,,कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा, जिलाध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,डॉ अजय कुमार मिश्र,डॉआलोक तिवारी,डॉ विनय पाण्डेय,डॉ.रवीन्द्र शुक्ल,अरविन्द द्विवेदी,दिनेश दूबे,लक्ष्मीनारायण शुक्ल,अंशू श्रीवास्तव,विकास शर्मा,आरिफ़,नन्दलाल विश्वकर्मा,रामअचल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर-प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। ऐसे में पौधरोपण बेहद जरूरी।-जेल अधीक्षक