सुल्तानपुर- बन रहे अंत्येष्ठि स्थल के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री से हुआ धराशाई (आरोप)
बन रहे अंत्येष्ठि स्थल के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री से हुआ धराशाई (आरोप)
शोशल मीडिया पर खबर फैलते ही डीपीआरओ ने किया मौके का निरीक्षण
विकास खंड पी पी कमैचा के ग्राम पंचायत अमरूपुर गांव में निर्माणाधीन अंत्येष्ठि स्थल के बाउंड्रीवाल का मामला, देशी बालू , पीली ईंट लगाए जाने का लगा है आरोप।
सुल्तानपुर- बन रहे अंत्येष्ठि स्थल (निर्माणाधीन) के बाउंड्रीवाल में घटिया सामग्री लगाए जाने का लगा आरोप साथ ही बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा गिरने का शोशल मीडिया पर चली खबर, शोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने स्वयं मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण। बाउंड्रीवाल निर्माण में प्रयुक्त मसाले और ईंट का नमूना भेजवाया जांच में।
निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से उक्त मामले पर मांगा स्पष्टीकरण। सही जवाब न मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई।