सुल्तानपुर-शासनादेश के खिलाफ प्रधानों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, प्रधानों ने किया कार्य बहिष्कार।
शासनादेश के खिलाफ प्रधानों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, प्रधानों ने किया कार्य बहिष्कार
पंचायत सहायक को दिए अत्यधिक अधिकार को वापस लिए जाने की उठी आवाज़
सुल्तानपुर : पंचायत सहायकों की फेस स्क्रीनिंग के बाद भुगतान किए जाने के मामले में तूल पकड़ लिया है। ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त पंचायत सहायक को अत्यधिक अधिकार दिए जाने के खिलाफ प्रधान आक्रोशित हो गए हैं। प्रधान और सेक्रेटरी के अधिकार को सीमित किए जाने के पंचायती राज विभाग के शासनादेश के खिलाफ प्रधान कलेक्ट्रेट में पहुंचे और शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानों ने कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भदैंया प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ बजरंगबली, कटावां प्रधान रिंकू सिंह, कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, हरपाल सिंह, ओम प्रकाश यादव, बहमरपुर प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा, विष्णु शंकर साधना यादव, मोहम्मद मोबीन, हरिपाल सिंह, राम कुमार कश्यप, भानुमति पत्नी सुरेंद्र सरोज, राम मूर्ति द्विवेदी आदि प्रधान और उनके सहयोगी मौजूद रहे।
सुलतानपुर – गनपत सहाय महाविद्यालय में कुलपति द्वारा किया गया औचक निरीक्षण।