हीट वेव : श्रमजीवी एक्सप्रेस में हीट बेव से दो यात्रियों की हुई मौत
हीट वेव : श्रमजीवी एक्सप्रेस में हीट बेव से दो यात्रियों की हुई मौत
सुल्तानपुर/अमेठी। दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के दो यात्रियों की मौत हो गई । एक की प्लेटफार्म पर मौत के बाद दूसरे की अचानक तबियत बिगड़ने से रेलवे पुलिस इलाज के लिए उन्हे लेकर जगदीशपुर अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया।बिहार और वाराणसी के मरने वाले यात्री बताई जा रहे हैं।परिजनों को सूचना देने के बाद रेलवे पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। साथ में बैठे यात्रियों की तरफ से दोनों यात्रियों के मौत की वजह भीषण गर्मी में हीट बेव बताई जा रही है। जनपद अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का मामला है। आरपीएफ इंस्पेक्टर निहालगढ़ आरएस शर्मा ने बताया कि एक की प्लेटफार्म पर और दूसरे की लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला।