डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की सम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा शुरू।
सुलतानपुर-समाचार स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की सम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा आज दिनांक 31 मई 2024 से तीन पालियों में क्रमशः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक द्वितीय पाली 10:00 बजे से 12:00 तक एवं तृतीय पाली 2:00 बजे से 4:00 बजे तक बी.ए./बी.एस-सी/बी.कॉम.द्वितीय चतुर्थ एवं षष्ठम् सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू होकर आगामी 9 जुलाई 2024 तक चलेगी आज प्रातः पाली में बी.ए.छठे सेमेस्टर में चित्रकला की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में बी.ए.शिक्षा शास्त्र,बी.एस-सी.भौतिकी विज्ञान एवं बी.काम,तथा तृतीय पाली में बी.ए./बी.एस-सी/बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर संस्कृत उर्दू भौतिक विज्ञान,कुल लगभग 1000 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए।महाविद्यालय के प्राचार्य/ केंद्राध्यक्ष प्रो.अंग्रेज सिंह “राणा” ने बताया कि छात्र/छात्राएं धैर्य से पेपर को पढ़कर शान्त भाव से परीक्षा दें,छात्र/छात्राओं को गर्मी से बचने के लिए सभी परीक्षा कक्ष में पर्याप्त पंखें लगाये गये हैं,व शीतल जल की व्यवस्था महाविद्यालय की तरफ से की गई है गेट पर ही परीक्षार्थियों की विधिवत चेकिंग करने के बाद उन्हें परीक्षा कक्षा में जाने की अनुमति दी जाती है।परीक्षा में मुख्य रूप से डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्रा,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.अजय मिश्रा डॉ.आशीष द्विवेदी,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.रवींद्र शुक्ला, डॉ.विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.पवन कुमार पाण्डेय, डॉ.आशीष द्विवेदी डॉ.विनय कुमार मिश्रा, डॉ.नीरज श्रीवास्तव,डॉ.वी.के उपाध्याय,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,लक्ष्मी नारायण शुक्ला,अरविंद तिवारी,नंदलाल विश्वकर्मा, अरुण मिश्र,अंशू श्रीवास्तव इत्यादि लोग परीक्षा में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
Hi! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted
keywords but I’m not seeing very good results. If you know of any please
share. Cheers! You can read similar article here: Wool product