- Advertisement -

नीट परीक्षा में सुल्तानपुर की बेटी ने हासिल किया 99 परसेंटाइल तो बेटे बिलाल अहमद ने 695 अंक किया प्राप्त।

0 299

नीट परीक्षा में सुल्तानपुर की बेटी ने हासिल किया 99 परसेंटाइल

सुल्तानपुर : शहर के शास्त्री नगर निवासी अधिवक्ता मनोज पांडे की बेटी ने नीट की परीक्षा में हासिल किया 99 परसेंटाइल। बेटी हिमांशी पांडे ने हासिल किया 662 अंक, एमबीबीएस में प्रवेश का रास्ता हुआ साफ। सामान्य परिवार की बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का लगा तांता। चांदा विकासखंड के शाहपुर ग्राम पंचायत के मूल निवासी हैं अधिवक्ता मनोज पांडेय।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर कुडवार ब्लॉक अंतर्गत प्रतापपुर कोटवा निवासी गुड्डू प्रधान के भतीजे बिलाल अहमद खान सुत जमाल अहमद खान ने 695 अंक प्राप्त किया। नीट के आल इंडिया रैंकिंग में 99.88 परसेंटाइल हासिल कर परिवार और जनपद के नाम गौरान्वित किया।

सुलतानपुर। भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी ने दी शिकस्त।

Leave A Reply

Your email address will not be published.