सुल्तानपुर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन ने कलेक्ट्रेट में किया पौधारोपण।
सुल्तानपुर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन ने कलेक्ट्रेट में किया पौधारोपण। पौधारोपण कर अधिवक्ताओं और कर्मचारियों से किया हरित कलेक्ट्रेट बनाने में सहयोग का आवाहन। पीपल का पौधा लगाकर पंच पल्लव श्रेणी के पौधों को वरीयता के आधार पर मानसून की सक्रियता के साथ रोपने का आवाहन।
इंडिया एंटी करप्शन फोर्स ने वृक्षारोपण करके मनाया स्थापना दिवस
जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंडिया एंटी करप्शन फोर्स ( रजिo) के महासचिव विपिन मिश्रा की अगुवाई में आज अपने पहले स्थापना दिवस के सुअवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) सुनंदु सुधाकरन के हाथो कलेक्ट्रेट परिसर मे पीपल के वृक्ष का रोपण करवाया और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करके मनाया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक विद्या भूषण पाण्डेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सुल्तानपुर )विधिक सलाहका मेंर एवं प्रवक्ता देवेन्द्र पाठक,संगठन मंत्री प्रमोद पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा,दिनेश वर्मा,रत्नेश मिश्रा,संजय सिंह, पेशकार शहजाद अहमद,सौरभ शुक्ला आदि लोगों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
पत्नी से आशनाई के चक्कर में चचेरे भाई ने युवक का चाकू से गला काटकर उतारा था मौत के घाट।