सुल्तानपुर-घूमंतू जाति की चार महिलाओ ने प्रधानाध्यापिका से की चैन स्नैचिंग।
प्रधानाध्यापिका से चैन स्नैचिंग
लम्भुआ । उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर लम्भुआ में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत श्रीमती सरोज सिंह निवासी लंभुआ विद्यालय से वापस ई रिक्शा से बी ई ओ की मासिक बैठक में प्रतिभाग करने बी आर सी लम्भुआ आ रही थी तभी ब्लॉक रोड से चार महिलाएं जो घूमंतू व भिक्षाटन का काम करती हैं आकर ई रिक्शे पर बैठ गई जो बरनवाल मेडिकल स्टोर लम्भुआ के पास उतर गई उस समय उनका ध्यान इधर-उधर भटकाते हुए लगभग 20 ग्राम की सोने की चेन गले से काटकर चंपत हो गई,थोड़ी देर बाद उन्हें यह ज्ञात हुआ कि उनके गले में सोने की चेन नहीं है लौटकर उक्त घटना स्थल पर गई तब तक वहां से सभी नदारद थी। उक्त घटना पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक ने रोष व्याप्त है शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग का कार्य सही तरीके से नहीं कर रही है यदि सही पेट्रोलिंग होती तो चोर उचक्के स्नैचिंग करने वाले भय खाते, संघ ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लम्भुआ से यह मांग की है कि ऐसे लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा शिक्षक संघ उचित निर्णय लेगा।
सुल्तानपुर-कलेक्ट्रट में जल्द शुरू होने जा रही हैं ई ऑफिस प्रणाली,प्रशासन बनने जा रहा है स्मार्ट।