- Advertisement -

सुल्तानपुर-डा रेखा अध्यक्ष और डा स्वाति सिंह बनी सचिव।

0 105

डा रेखा अध्यक्ष और डा स्वाति सिंह बनी सचिव

  • स्त्री रोग विशेषज्ञों की अंतराष्ट्रीय संस्था फॉग्सी की स्थानीय इकाई का हुआ गठन

- Advertisement -

सुल्तानपुर। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों की देश की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ़ गायनेकोलोजिस्ट सोसाइटीज ऑफ़ इंडिया (फ़ॉग्सी) के सुल्तानपुर इकाई का गठन किया गया। जिसमें डा रेखा सिंह को अध्यक्ष और डा स्वाति सिंह को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया।

- Advertisement -

शुक्रवार को शहर के एक होटल में प्रयागराज की विख्यात गायनेको लॉजिस्ट डॉ वंदना बंसल की अध्यक्षता में स्थानीय इकाई का शपथग्रहण कराया गया। इस संस्था के गठन के बाद अब अपने शहरवासियों को भी स्त्री एवं प्रसूति रोग की दिशा में आधुनिकतम चिकित्सा एवं विश्व भर में हो रहे रिसर्च का सीधे लाभ होगा। संस्था में उपाध्यक्ष के पद पर डॉ आलोक सिंह तथा डॉ तरन्नुम अख्तर, सहसचिव के पद पर डॉ आस्था त्रिपाठी तथा डॉ मिनाक्षी तिवारी, क्लीनिकल सेक्रेटरी के पद पर डॉ आनंद सिंह तथा जॉइंट क्लीनिकल सेक्रेटरी के पद पर डॉ संगीता श्रीवास्तव व डॉ आरती सेठ, ट्रेजरार व लाइब्रेरियन के पद पर डॉ शैलेन्द्र जायसवाल व डॉ श्वेता सिंह, केंद्र एवं राज्य कार्यकारी सदस्य के पद पर डॉ पुष्पलता राजपूत व डॉ अर्चना तथा कार्यकारी सदस्य के पद पर डॉ प्रीती माथुर, डॉ सस्वी सिंह, डॉ इंदु सिंह, डॉ सोनाली श्रीवास्तव, डॉ ऐलिस श्रीसन, डॉ एंजेलिका रेबेलो का चयन किया गया। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा स्त्री एवं प्रसूति रोग के क्षेत्र की उन्नति की दिशा में यह एक अति महत्त्वपूर्ण एवं आवश्यक प्रयास है। पूर्व सीएमओ एवं वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने संस्था को ईमानदारी एवं तत्परता से समाज की सेवा करने की सलाह दी। सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने संस्था के स्थापना समारोह की प्रशंसा करते हुए इसे जनपद के लिए बहुमूल्य उपलब्धि बताया। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉ वीके शुक्ला, डॉ अखंड प्रताप सिंह, डॉ पीके पांडेय, डॉ राजेंद्र कपूर, डॉ राजेश गौतम, डॉ पवन सिंह, डॉ शिवांगी सिंह, डॉ अमित कौशिक, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ अमित कौशल, डॉ आशीष सिंह, डॉ वी के वार्ष्णेय, डॉ आर आर मिश्र डॉ निशिकांत गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-डीएम के स्टेनो रहे घोसबाबू के बेटे की सड़क हादसे में मौत

Leave A Reply

Your email address will not be published.