- Advertisement -

सुल्तानपुर-(सीएमओ ऑफिस) योगा और ब्लडप्रेशर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन।

0 94

मुख्य चिकित्साधिकारी ने योगा और ब्लडप्रेसर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन

- Advertisement -

योगा टीचर डाॅ.पूनम सिंह,सीएमएस डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम,एनएमडीसी की छात्राएं रही मौजूद

- Advertisement -

ओम प्रकाश चौधरी ने कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिनके घटते-बढ़ते रक्तचाप और निजी जीवन में योग का महत्व जैसे विषय पर चर्चा और निदान पर विस्तार से योगा प्रशिक्षिका डा. पूनम सिंह ने उपस्थित अधिकारी, क्रमचारी और एनएमडीसी की लड़कियों को योग के बारे में विस्तार से बताया, गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज/जिला हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके गोयल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आमिर, डीएम संतोष कुमार, एनएमडीसी की छात्राएं व विभागीय क्रमचारियों की उपस्थिति रही, योग और ब्लडप्रेशर के संबंध में सभी ने अपने,अपने विचार व्यक्ति दिये, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग और नियमित रहना जरूरी है यदि हम अपने जीवन में नियमित योगा और पत्रिका का ध्यान रखें, तो हमारा मन, मस्तिष्क और शरीर निरोगी रहेगा, नियमित योग करने से आपके शरीर में विकार पैदा नहीं होते।

सुल्तानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे जनपद की रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.