- Advertisement -

अव्यवहारिक आनलाइन डिजिटल उपस्थिति संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन

0 75

अव्यवहारिक आनलाइन डिजिटल उपस्थिति संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन

दस संगठनों का बनाया गया संयुक्त मोर्चा

- Advertisement -

- Advertisement -

आर-पार की लड़ाई के मूड़ में है संघ
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ , महिला शिक्षक संघ ,विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन, शिक्षामित्र / अनुदेशक संघ टी एस सी टी के सदस्यों का संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के रूप में गठन पूरे प्रदेश के साथ ही साथ जनपद सुलतानपुर में भी दिनांक 11 जुलाई को हो चुका है ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी एवं संयुक्त मोर्चा के सहसंयोजक रणवीर सिंह ने बताया कि आठ जुलाई से चौदह जुलाई तक वांह में काली पट्टी बांध कर शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनांक 15 / 07/2024 दिन सोमवार को एक बार फिर अव्यवहारिक आनलाइन डिजिटल उपस्थिति का विरोध संयुक्त मोर्चा के साथियों के साथ समय 3-00 बजे तिकोनिया पार्क सुलतानपुर में विशाल घरना प्रदर्शन किया जाएगा तदुपरान्त पैदल मार्च करते हुए 4:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को सन्दर्भित सोलह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन का कार्यक्रम नियोजित है।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में समस्त सम्मानित शिक्षक गण / शिक्षामित्र गण / अनुदेशक गण टी एस सी टी के सदस्यों तथा शिक्षणेत्तर कार्मिक गण तथा समस्त माननीय सांगठनिक जिलाअध्यक्ष /जिलामन्त्री तथा सम्मानित जनपदीय पदाधिकारी गण समस्त क्षेत्रीय इकाई (ब्लाक) के सम्मानित अध्यक्ष गण , मंत्रीगण / एव समस्त ब्लाक कार्यकारिणी ‘ समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिका , शिक्षा मित्र ‘ अनुदेशक शिक्षणेत्तर कर्मचारीगणों टी एस सी टी के सदस्यों,को ससमय भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपने संवर्ग की रक्षा व अपने होने का एहसास विभाग को कराया जाएगा जिससे सरकार अपने अव्यवहारिक काले निर्णय को वापस लेने हेतु विवश हो जाए ।

सुल्तानपुर-रिश्ते को दागदार कर मां को मौत के घाट उतारने वाले बेटे को मिली बड़ी सबक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.