- Advertisement -

सुल्तानपुर-एमपी एमएलए कोर्ट ने चर्चित दरोगा की गिरफ्तारी के दिए आदेश

0 202

एमपी एमएलए कोर्ट ने चर्चित दरोगा की गिरफ्तारी के दिए आदेश

सुलतानपुर/अम्बेडकर नगर। पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व उनकी बहन अर्चना सिंह के खिलाफ चल रहे केस में गवाही देने को लेकर गैरहाजिर चल रहे चर्चित एसआई विकास गौतम की गिरफ्तारी का आदेश। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत ने एसपी अम्बेडकर नगर को दिया दरोगा की गिरफ्तारी कराकर कोर्ट में गवाही के लिए पेश कराने का आदेश। कोर्ट ने 26 जुलाई के लिए तय की है मामले में गवाही की अगली तारीख। माह जून वर्ष-2021 में फायरिंग से जुड़ा पुराना वीडियो वायरल होने के बाद धनपतगंज पुलिस ने पूर्व विधायक की बहन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में दर्ज किया था मुकदमा। तफ्तीश के दौरान पूर्व विधायक का भी नाम आया सामने। पुलिस ने दोनों लोग के खिलाफ चार्जशीट की थी दाखिल। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा मामले का ट्रायल। कल यानी शुक्रवार को मामले के गवाह एसआई विकास गौतम को कोर्ट में होना था पेश,फिलहाल दारोगा रहे गैरहाजिर*

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-36 घण्टे बाद मिला कुंवे में युवक का शव, हत्या की आशंका!

Leave A Reply

Your email address will not be published.