सुल्तानपुर- कोटेदार का लाइसेंस डीएसओ ने किया सस्पेंड,गरीबों का अनाज गटकने पर हुई कार्यवाही।
गरीबों का अनाज गटकने वाले दुकानदार का लाइसेंस डीएसओ ने किया सस्पेंड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और मिड डे मील अनाज में निकला गोलमाल
सुल्तानपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिले सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह की जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए डीएसओ ने बेहद सख्त कार्रवाई की है। कुड़वार के बहमरपुर ग्राम पंचायत स्थित सस्ते गल्ले की दुकान पर 73 कुंतल गेहूं और 108 कुंतल चावल पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना का काम पाया गया था। नन्हे मुन्ने बच्चों की योजना एमडीएम में चार कुंतल चावल और ढाई कुंतल गेहूं का गोलमाल सामने आया था। डीएम के आदेश पर कुड़वार थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद से अवैध कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने दुकान निलंबित होने की पुष्टि की है।
सुल्तानपुर-पुरानी रंजिश में गोलीकांड , सनसनीखेज वारदात।