- Advertisement -

सुल्तानपुर-निर्माण को लेकर हुआ हमला, घायल नगर कोतवाली परिसर में हुए मौजूद!।

0 141

अमिलिया खुर्द के बाद वल्लीपुर में बहा खून!

निर्माण को लेकर हुआ हमला, घायल नगर कोतवाली परिसर में मौजूद!


- Advertisement -

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)नगर कोतवाली के अमिलिया खुर्द में मंगलवार को खून खच्चड होने के बाद वल्लीपुर में लाठियां चटक पड़ीं।निर्माण को लेकर दो पक्ष इकट्ठा हुए और थोड़ी देर बाद एक दूसरे को ललकारते हुए भिड़ंत हो गयी।मारपीट में जेपी निषाद पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं।महिलाएं भी इस हमले में घायल हुई हैं।घायल काफी देर से नगर कोतवाली परिसर के अंदर बने नीम के चबूतरे पर तड़प रहे हैं।बताया जाता है कि घायलों का दूसरे पक्ष शिव पूजन निषाद से विवाद हुआ था। आज बृहस्पतिवार को हुई घटना कोतवाली नगर के कस्बा केएनआई चौकी अंतर्गत हुई है।इलाकाई लोगों का कहना है कि घटना चिकित्सक ए.के सिंह के हॉस्पिटल के पीछे घटित हुई है।नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इधर चोटहिल जेपी निषाद ने बताया कि उन्हें धमकी मिली है कि अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे

सुल्तानपुर- उपसंचालक चकबंदी न्यायालय के सामने किसानों का जमावड़ा,हुई तीखी नोंक झोंक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.