- Advertisement -

सुल्तानपुर-पंचायत क्षेत्र में मंत्री की पहल से तैयार होगा ग्रीन बेल्ट।एक दिन में लगाए जाएंगे 54 लाख पौधे।

0 129

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

1 दिन में लगाए जाएंगे 54 लाख पौधे। शासन के निर्देश पर वन विभाग समेत सहयोगी इकाइयों के लिए तैयार हुआ एक दिन का लक्ष्य। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सुल्तानपुर में करेंगे शुभारंभ। लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा के निकट रामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंत्री की पहल से तैयार होगा ग्रीन बेल्ट। वन विभाग के साथ पीडब्ल्यूडी समेत अन्य सहयोगी विभागों को किया गया अलर्ट। डीएफओ अमित सिंह बोले, जिले के विभिन्न स्थलों में होगा पौधारोपण , संरक्षण के लिए आम नागरिकों का लिया जाएगा सहयोग।

- Advertisement -

- Advertisement -

मंडलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान-2024 की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

            सुलतानपुर 19 जुलाई/ मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या/ जनपद,नोडल अधिकारी वृक्षारोपण अभियान 2024 श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता ,आईजी अयोध्या मंडल अयोध्या श्री प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिसअधीक्षक सोमन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान-2024 की तैयारियो के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में डीएफओ अमित सिंह द्वारा गड्ढ़ों की खोदाई सभी सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौध उठान, वृक्षारोपण स्थान का निर्धारण, जीओ टैगिंग आदि से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा चिन्हित नर्सरियों से शतप्रतिशत पौधों का उठान कर लिया गया है। उन्होंने शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कराने हेतु स्थानों का चयन कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात रोपित पौधों/वृक्षारोपण स्थल की जीओ टैगिंग हरीतिमा मोबाइल एप्प (वर्जन 3.6) के माध्यम से कराने हेतु सभी को अवगत करा दिया गया है ।
   आईजी प्रवीण कुमार द्वारा पुलिस विभाग द्वारा लगाए जा रहे पौधों को सभी थानों पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त महोदय द्वारा सभी विभागों की लक्ष्य के अनुरूप पौधों के उठान तथा वृक्षारोपण की तैयारियों के बारे में विभागवार समीक्षा की गई।उन्होंने PWD विभाग को निर्देशित किया कि सभी सड़को के किनारे सजावटी पौधे जैसे कचनार,गुलमोहर, बाटलपॉम,आदि रोपित किए जाए । दो से तीन किलोमीटर तक एक ही किस्म के सजावटी पौधे लगाए जाए ।उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नहरों के किनारे सिस्टम से पौधों को रोपित करें । मंडलायुक्त महोदय द्वारा ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग,उद्यान  विभाग सहित अन्य सभी  संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपित किए जाने वाले पौधों की सुरक्षा व संरक्षा बहुत जरूरी है।सभी विभाग ट्री गार्ड की व्यवस्था जरूर करें।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्धन, बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण बनायें रखने हेतु पौधरोपण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जितना पौधरोपण करना आवश्यक है, उतना ही उनको संरक्षित करना भी जरूरी है। उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रीगार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण महाभियान-2024 को सफल बनाने हेतु सभी विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए अभियान को सफल बनायें।इस अवसर पर सभी एडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

सुल्तानपुर- राशन अनियमितता को लेकर गिरी गाज,डीएसओ ने कोटा लाइसेंस किया सस्पेंड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.