- Advertisement -

सुल्तानपुर-अद्वैत फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम समूह के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण

0 90

अद्वैत फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम समूह के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण

सुल्तानपुर कूड़ेभार मे तैनात दरोगा के ऊपर गिरा पेड़,हुए घायल।

- Advertisement -

- Advertisement -

अद्वैत फ़ाउंडेशन के अन्तर्गत संचालित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक श्री रामकिशोर पाण्डेय जी के द्वारा पौधा रोपण के साथ हुआ साथ ही संस्थान के एच आर मैनेजर श्री अनूप मिश्रा के द्वारा संस्थान के वानस्पतिक उधान में सदाबहार के पौधा का भी रोपण किया । संस्थान के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित ने सभी उपस्थित छात्र और छात्राओं को पौधा रोपण के महत्व के बारे में बताया तथा संस्थान के बी फार्म प्रथम वर्ष और बी फार्म द्वितीय वर्ष के छात्र और छात्राओं के द्वारा पौधों के विभिन्न प्रजातियों जेसे नीम, ग्वारपाठा, आँवला, एलोबेरा आदि का पौधारोपण किया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक श्री आनंद सावरण ने छात्र-छात्राओं को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक श्री विवेक वर्मा , श्री नीरज मिश्रा , श्री अभिषेक पाण्डेय , श्री रामबहादुर सिंह , श्री गिरेन्द्र यादव, कोमल सिंह , शेवया उपाध्याय आदि उपस्थित रहे बताते चलें कि स्पेक्ट्रमं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के अलावा अन्य कोर्सेज भी संचालित किए जाते हैं जैसे कि स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी (10+2), आई॰टी॰आई॰ कॉलेज तथा डी॰ एड ॰ कोर्स भी संचालित होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.