- Advertisement -

सुल्तानपुर- (आरोप)स्मार्ट फोन के बदले मांगा पैसा तो मुखर हुए कांग्रेस छात्र नेता मानस तिवारी

0 104

(आरोप)स्मार्ट फोन के बदले मांगा पैसा तो मुखर हुए कांग्रेस छात्र नेता मानस तिवारी

सुल्तानपुर के लंभुआ ब्लॉक स्तिथि स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की छात्रा शालू शुक्ला ने कालेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि शासन के द्वारा वितरित हो रहे स्मार्ट फोन के लिए कालेज प्रशासन द्वारा 4500 रुपए की मांग की जा रही है और पैसा न देने पर छात्रा को प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दी जा रही है । जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस छात्र नेता मानस तिवारी जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है और बताया कि छात्रा के साथ हम कदम से कदम मिला कर खड़े है और यदि प्रशासन यथोचित कार्यवाही नही करता है तो विद्यालय के खिलाफ छात्र आंदोलन होगा और किसी भी महाविधालय को छात्र और छात्रा के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा ।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पंचायत क्षेत्र में मंत्री की पहल से तैयार होगा ग्रीन बेल्ट।एक दिन में लगाए जाएंगे 54 लाख पौधे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.