- Advertisement -
सुल्तानपुर-खंड 16 से निकली राम नगर माइनर की पटरी कटी। सैकड़ों बीघा धान जल मग्न।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-।

- Advertisement -
- Advertisement -
बल्दीराय-खंड 16 से निकली राम नगर माइनर की पटरी कटी। सैकड़ों बीघा धान जल मग्न। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बगल गादियाने गांव का मामला। मिट्टी की नीलामी होने से ठेकेदार खोद ले जा रहे अधिक मिट्टी,पटरियां हुईं जर्जर।नीलामी की मिट्टी उठने के बाद नही होती पटरियों की मरम्मत। अधिशासी अभियंता खंड 16 शरद कुमार बोले, किसी ग्रामीण की तरफ से नहीं दी गई नहर कटने की जानकारी। विभागीय कर्मचारियों को भेज कर कर रहे मामले की जानकारी।
सुल्तानपुर-आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में निकली गई प्रभात फेरी, शहीद चंद्रशेखर आजाद की मनाई गई जयंती।