- Advertisement -

सुल्तानपुर- गभडिया जेल मोड़ मार्ग बना तालाब जिम्मेदार बेखबर।

0 131

सुल्तानपुर न्यूज़

- Advertisement -

शहर से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गभडिया जेल मोड़ मार्ग बना तालाब जिम्मेदार बेखबर

- Advertisement -

किनारे स्थित नालियों के पट जाने से हुआ जल भराव, दुकानदारों एवं राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार

जल भराव के चलते छोटे बड़े भारी वाहनों के पलटने से बड़ी दुर्घटना की बनी आशंका

सुलतानपुर, शहर से अमहट स्थित नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गभडिया संपर्क मार्ग जल भराव के चलते आंसू बहा रहा है ! जेल मोड़ पर अत्यधिक जल भराव के चलते हालात यह है कि स्थानीय लोगों सहित दुकानदारों का निकलना हुआ दुश्वार ! जबकि यह मार्ग लखनऊ और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो में शुमार है लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते हालत दयनीय बनी हुई है ! किनारे बनी नालियां पट जाने के कारण बरसात का सारा पानी मार्ग पर ही जमा हो जाता है जिससे वह स्थान धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो जाता है ! बाद में जल भराव के चलते छोटे बड़े भारी वाहनों के पलटने का भी अंदेशा बना रहता है ! जल भराव एवं मार्ग की दयनीय स्थिति के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है ! कई बार शिकायत के बाद भी समस्या जस की तरफ बनी हुई है ! स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल भराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.