- Advertisement -

सुल्तानपुर-जनपद में रिक्त प्रधानों,सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत के चुनाव की हुई घोषणा।

0 134

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में हुआ सम्पन्न

- Advertisement -

- Advertisement -

 सुलतानपुर 18 जुलाई/ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के निर्देश के क्रम में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है l इसके लिए आप सभी आर. ओ. / ए. आर. ओ. की हस्तपुस्तिका व जनपद स्तर पर तैयार पी. पी. टी. व हैंड आउट का बारीकी से अध्ययन कर लें l उन्होंने बताया कि आर. ओ. व ए. आर. ओ. की नामांकन दाखिला, नामांकन पत्रों की संवीक्षा, प्रतीक आवंटन से लेकर मतगणना सम्पन्न कराने तक में महत्वपूर्ण भूमिका होती है , इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी सभी आर. ओ. / ए. आर. ओ. को होनी चाहिए l

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने नामांकन पत्रों की बिक्री व भरने वाले प्रपत्रों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतिदिन दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों की सूचना निर्धारित प्रपत्र 9 पर देनी होगी।उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री आर.ओ./ ए. आर.ओ. को उपलब्ध करा दी गई है l
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के माध्यम से विभिन्न ब्लाकों में खाली पदों को भरने के लिए (प्रधान पद, सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत) नामांकन से संबंधित आर.ओ./ ए आर ओ द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र 10,11,12,13 व 14 पर विस्तार से चर्चा की l उन्होंने बताया कि खाली पदों को भरने के लिए 06 अगस्त को मतदान व 08 अगस्त को मतगणना होगी।
स्टेट ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय द्वारा नामांकन प्रपत्रों की बिक्री,नामांकन दाखिल करने, स्क्रूटनी करने,नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया पर पीपीटी के माध्यम से चर्चा की।उन्होंने सभी प्रपत्रों को भरकर उसका डेमो दिया और सभी जिज्ञासाओं/ शंकाओं का समाधान किया । स्टेट ट्रेनर सुनील कुमार सिंह द्वारा आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के कार्य व दायित्व और निर्वाचन कार्यक्रम के पूर्व की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई।प्रशिक्षण की पी0पी0टी0 बनाने, प्रदर्शित करने व उपस्थिति लेने में
विपिन कुमार यादव,आसिफ जमाल,राजेश कुमार, अपुल कुमार, बच्छराज ,कालिका प्रसाद,राम बहादुर ,अखिलेश वर्मा,राम तीरथ ने सक्रिय सहयोग किया।
प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था देख रहे डॉ0जनार्दन राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 36 आर. ओ./ ए. आर. ओ. ने प्रतिभाग किया l सभी आर. ओ. व ए. आर. ओ. को निर्वाचन से संबंधित हस्तपुस्तिका,हैंड आउट व पीपीटी भी उपलब्ध कराया गया।
………………………………
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रकाशित।

सुल्तानपुर- एमएलसी ने अन्नदाताओं को‌दिया प्याज का बीज के साथ किट का किया वितरण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.