- Advertisement -

सुल्तानपुर-जिपं सदस्यों की एकजुटता देख सदन से गायब रहे प्रशासनिक अधिकारी

0 171

जिपं सदस्यों की एकजुटता देख सदन से गायब रहे प्रशासनिक अधिकारी

सीडीओ बोले, 5 करोड़ के टेंडर अनियमिता की कराएंगे जांच

- Advertisement -

सुरक्षा के साये में हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक,चार घंटे गहमागहमी का बना रहा माहौल।

- Advertisement -

सुल्तानपुर : जिला पंचायत सदस्यों की सदन में आक्रामकता का असर भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त बताई जा रहे प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह पर भी देखने को मिला। मंगलवार को सदन की कार्रवाई के दौरान हुए पूरी तरह गायब रहे। कई बार सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह को बुलाए जाने का प्रकरण उठाया, लेकिन दिनेश सिंह सदन में आने की हिम्मत नहीं जुटा सके। बताया जा रहा है कि कहीं जिला पंचायत सदस्य अभद्रता पर ना उतराए, इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी को सदन की कार्रवाई से दूर रखा गया था। आखिरकार जिला पंचायत सदस्यों ने एकजुट होकर मुख्य अधिकारी जिला विकास अधिकारी अंकुर कौशिक से 5 करोड़ के अवैध टेंडर और भाई के फार्म पर हुए अवैध भुगतान मामले की जांच करने का मुद्दा उठाया। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी/अंकुर कौशिक ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया और जिला पंचायत सदस्यों को शांत कराया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह की गैर मौजूदगी जिले में चर्चा का विषय बनी रही।

बदलेंगे जिला पंचायत के अधिवक्ता
सदन में जिला पंचायत के अधिवक्ता रामराज को बदलकर नए अधिवक्ता नियुक्त करने की भी आवाज उठी। जिस पर सदन में ध्वनि मत से इस प्रस्ताव पर मोहर लग गई। माना जा रहा है कि प्रशांत सिंह अटल जिला पंचायत के नए अधिवक्ता होंगे।

सुल्तानपुर- या हुसैन की सदाओ के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस

Leave A Reply

Your email address will not be published.