- Advertisement -

सुल्तानपुर- जिला कारागार में जिला जज ने किया निरीक्षण, मेस में बने खाने की तारीफ की।

0 93

सुल्तानपुर- जनपद के जिला कारागार में जिला जज द्वारा शनिवार को त्रेमासिक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद द्वारा कारगर में बने नवनिर्मित प्रतीक्षालय एवं मुलाक़ात घर का जिला जज के द्वारा उद्धघाटन भी कराया गया। जिला जज के निरीक्षण में कारागार की साफ सफाई व भोजनालय देखा गया जहां साफ सफाई व बने खाने की तारीफ की गई।

- Advertisement -

- Advertisement -

जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद ने बताया कि जेल में रूटीन के तहत जिला जज का निरीक्षण होता है यह जिला जज का त्रेमासिक निरिक्षण था जिसमे उन्होंने कारागार की साफ सफाई व भोजनालय में बने खाने की गुणवत्ता को परख कर खाने व साफ सफाई की तारीफ की।

सुल्तानपुर-अखिलेश यादव के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सपाई पहुँचे जिला अस्पताल

Leave A Reply

Your email address will not be published.